रामनगर : उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष पांच मार्च से आरम्भ होकर 24 मार्च को समाप्त होंगी। प्रदेश में आगामी वर्ष होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन बीते साल की अपेक्षा 12 दिन पूर्व आरम्भ किया जा रहा है।
बीते साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 मार्च से आरम्भ होकर 10 अप्रैल को समाप्त हुआ था। शुक्रवार को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद मुख्यालय पर आयोजित परीक्षा समिति की बैठक के बाद परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करते हुए परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक के दौरान नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर इस वर्ष हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से आरम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश के 1309 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पहली फरवरी से (शेष पेज 31)बोर्ड परीक्षाएं..शुरू होंगी। 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण होंगी।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पांच मार्च को इण्टरमीडिएट हिन्दी विषय की परीक्षा के साथ परीक्षाएं शुरू होंगी, जबकि हाईस्कूल की पहली परीक्षा छह मार्च को हिन्दी विषय के साथ शुरू होगी। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1 अप्रैल से आरम्भ किया जाएगा जो कि 15 अप्रैल तक चलेगा। परीक्षा परिणाम संभवत: पांच जून को घोषित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 2,28,857 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें से हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 1,49,486 तथा इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 1,32,371 है।
प्रदेशभर में बनाये गये कुल 1309 परीक्षा केन्द्रो में से 230 परीक्षा केन्द्रों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील तथा 28 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इस दौरान बैठक में परिषद के संयुक्त सचिव बीएमएस रावत, डा. नन्दन सिंह नेगी, बीडी अंडोला, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, बीसी उप्रेती, एनके जोशी, राजीव रावत, हरिप्रिया सती आदि मौजूद रहे।