इंडेन के गैस उपभोक्ता सावधान हो जाएं, आपके नाम पर गैस की कालाबाजारी हो रही है। गैस होम डिलीवरी ब्वॉय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से गैस बुकिंग कर ले रहे हैं। उपभोक्ताओं के पास गैस बुकिंग और गैस डिलीवरी का मैसेज आ रहा है। हल्द्वानी और काठगोदाम गैस एजेंसी में करीब 55 हजार उपभोक्ता हैं।
बीते दिनों कुछ उपभोक्ताओं के मोबाइल में मैसेज आने के बाद इसका खुलासा हो रहा है। बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से गैस बुकिंग कर इसकी कालाबाजारी चल रही है। ये सिलेंडर अवैध रिफिलिंग करने वालों की दुकानों में खपाए जा रहे हैं। वहीं लोगों के घरों में कम वजन के सिलेंडर पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, जिम्मेदार अधिकारी छापेमारी करना ही भूल गए हैं।
इस तरह चल रहा खेल
गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले एक कर्मचारी ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि अधिकतर उपभोक्ता गैस बुकिंग ही नहीं करते हैं। सिलेंडर लेकर पैसे दे देते हैं। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय उनका मोबाइल नंबर एक पर्ची में लिख लेते हैं। बाद में गोदाम में सिलेंडर व पैसा जमा करते समय बुकिंग नंबर के बजाय मोबाइल नंबर ही नोट करा देते हैं। इसके बाद गैस एजेंसी से उस मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन सिलेंडर की बुकिंग और डिलीवरी दिखा दी जाती है। यही मैसेज उपभोक्ताओं तक पहुंचता है।
टेक्स्ट मैसेज पर ध्यान न देना भी कारण
गैस सब्सिडी बंद होने के बाद से उपभोक्ताओं ने गैस बुकिंग आदि के मैसेजों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। इस कारण उपभोक्ताओं को पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनके गैस सिलेंडर की कोई और बुकिंग कर रहा है। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर सिलेंडर बुकिंग और डिलीवर्ड के मैसेज भी आ रहे हैं। ये सिलेंडर कहां डिलीवर हो रहे हैं, इसकी जानकारी अफसरों के पास भी नहीं है।
इंदू देवी, देवलचौड़
मेरे पास किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन नहीं है। बावजूद बीते तीन माह से लगातार गैस बुकिंग, रिफलिंग और डिलीवर्ड के मैसेज आ रहे हैं। पता नहीं कैसे मेरे नंबर पर ये मैसेज आ रहे हैं।
पुष्कर सिंह चौहान दोनहरिया हल्द्वानी
अभी तक किसी भी उपभोक्ता की इस तरह की शिकायत एजेंसी में नहीं आई है। अगर कोई कर्मचारी इस तरह की हरकत कर रहा है तो इसकी जांच की जाएगी। मोबाइल नंबर लिखकर लाने वालों की बुकिंग नहीं ली जाएगी। सभी उपभोक्ता गैस बुकिंग के बाद ही सिलेंडर लें, ताकि गैस की कालाबाजारी रुक सके।
रवि मेहरा, मैनेजर, इंडेन गैस एजेंसी हल्द्वानी