हल्द्वानी : सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी देने के लिए सभी प्राथमिक स्कूलों को कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाना है। हल्द्वानी ब्लाक के 105 प्राथमिक स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध नहीं हैं। राहत की बात ये है कि फर्नीचर की उपलब्धता 90 प्रतिशत स्कूलों में हो चुकी है। मार्च 2022 तक सभी स्कूलों में कंप्यूटर व फर्नीचर देने का लक्ष्य है।
हल्द्वानी ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक में सामने आया कि 140 से 35 प्राथमिक स्कूलों में कंप्यूटर लग पाए हैं। जूनियर स्तर पर सभी 32 स्कूलों में कंप्यूटर व फर्नीचर उपलब्ध हो गया है। खंड शिक्षाधिकारी हरेंद्र मिश्र ने कहा कि शासन से मांग की गई है। निदेशालय, जिला योजना व अन्य मदों से प्राप्त बजट के आधार पर मार्च तक सभी स्कूलों को कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बीईओ ने प्रधानाध्यापकों से एजुकेशन पोर्टल पर शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए। मध्याह्न भोजन, भौतिक संसाधनों की उपलब्धता व उपयोग, निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सिंगल नोडल एजेंसी में खाता खोलने में देरी वाले स्कूलों को फटकार लगी। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता गोकुल नेगी, डीएस पडियार, आशीष बिष्ट, बीना पाठक, प्रदीप जायसवाल, हरेंद्र बिष्ट, सविता नयाल, बसंती लोहनी आदि मौजूद रहे।