अग्निवीर बनने के लिए दिखा युवाओं का जोश हाई

0
86

कोटद्वार। आज 19 अगस्त से विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में देश की पहली अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू हो गई। 10 दिवसीय भर्ती रैली में शामिल होने के लिए गढ़वाल मंडल के सात जिलों की 64 तहसीलों के कुल 60,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। काशीरामपुर तल्ला स्थित कैंप के एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। युवाओं को कैंप तक ले जाने के लिए सेना की ओर से वाटर प्रूफ प्रतीक्षालय बनाया गया गया।

युवक सबसे पहले रात दो बजे इस प्रतीक्षालय में एकत्र हुए। वहां से उन्हें लाइन में लगाकर गबर सिंह कैंप कौड़िया में प्रवेश कराया गया। कैंप के एंट्री गेट पर युवाओं के वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की जांच की गई। इसके बाद युवाओं के भर्ती प्रवेशपत्र की बार कोड की जांच हुई।

दौड़ के लिए ट्रेक पर जाने से पूर्व युवकों की प्रारंभिक स्तर पर लंबाई जांच के बाद युवकों को समूह में दौड़ के लिए 1600 मीटर ट्रेक पर ले जाया गया।

सेना की ओर से निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवा शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए जाएंगे। सेना के विशेषज्ञ शारीरिक दक्षता और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच करेंगे।

इसके बाद युवकों का मेडिकल और लिखित परीक्षा होगी। दौड़ और शारीरिक दक्षता में फेल होने वाले युवाओं को कैंप के दूसरे छोर से बाहर कर दिया जाएगा

LEAVE A REPLY