वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बढ़ती जंगलों की आग की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आला अफसरों को आग पर अंकुश लगाने को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए है।
यही नहीं वन मंत्री ने डीएफओ गढ़वाल का चार्ज भी डीएफओ सिविल पौड़ी को देने के निर्देश मौके पर ही वन संरक्षक गढ़वाल को दिए है। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के फायर सीजन में कुंभ में अतिरिक्त जिम्मेदारी पर भी उन्होंंने नाराजगी जताई। पौड़ी मुख्यालय पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा फायर सीजन में वन महकमे के आला अफसरों सहित सभी कार्मिकों के अवकाश पर रोक है ।
इसके बावजूद डीएफओ गढ़वाल अवकाश पर है। हालांकि बाद में अफसरों ने ये भी बताया कि डीएफओ के एस रावत स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर है। वन मंत्री ने डीएफओ गढ़वाल का प्रभार डीएफओ सिविल सोहन लाल को ही देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि एनडीआरएफ की अतिरिक्त जरूरत पड़ी तो उसे भी आग बुझाने में तैनात किया जाएगा।