एसएसबी पीओपी श्रीनगर: 53 उप निरीक्षकों ने ली सरहद की रक्षा की शपथ, 38 युवक और 15 युवतियां शामिल

0
110

उत्तराखंड के श्रीनगर में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के सीटीसी (केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र) में बुधवार को पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।

इस दौरान 53 उप निरीक्षकों ने कड़े प्रशिक्षण के बाद अंतिम पग पार किया। इस वर्ष 38 युवक और 15 युवतियों ने सरहद की रक्षा की शपथ ली।

पीओपी में एसएसबी के महानिरीक्षक (प्रावधान व संचार) गणेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY