कन्हैया की हत्या के बाद उत्तराखंड में भी उबाल, हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस, की कड़ी कार्रवाई की मांग

0
129

कोटद्वार। राजस्थान में नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले कन्हैया की हत्या किए जाने के मामले के विरोध में कोटद्वार में हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला। हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को कोटद्वार में हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान घटना के विरोध में बाजार भी बंद करवाया गया।

एकजुट होकर राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ खड़े होने का आहवान
लैंसडौन विधानसभा के विधायक दलीप सिंह रावत के नेतृत्व में हिंदू पंचयती धर्मशाला से शुरू हुआ जुलूस राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचा। तहसील परिसर में हुई सभा में विधायक दिलीप रावत ने हिंदू संगठनों को एकजुट होकर राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ खड़े होने को आहवान किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर हत्या आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

LEAVE A REPLY