पौड़ी। संवाददाता। पौड़ी के चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज में सामुहिक कृत्रिम गर्भाधान द्वारा उत्पन्न संततियों की ‘वृहद बछिया प्रदर्शनी‘ लगाई गई। इस कार्यक्रम को पशुपालन विभाग एवं उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना, पौड़ी गढ़वाल ने संयुक्त आयोजित किया ।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस योजना के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने लोगों को खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी आजीविका को संवृद्ध करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने खेती के साथ-साथ पशुपालन को भी बेहतर आर्थिकी का माध्यम बताया और कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम तथा उन्नत प्रजाति के दुधारू पशुओं से काश्तकार पशुपालन के क्षेत्र में और अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।