कोटद्वारः जल्द ही पटरियों पर सौ की रफ्तार से दौड़ेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस, सिग्नल्स के अपग्रेडेशन का कार्य भी जोरों पर

0
78

कोटद्वार। कोटद्वार-दिल्ली के मध्य संचालित सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस जल्द ही पटरियों पर सौ की रफ्तार से दौड़ेगी। कोटद्वार-दिल्ली के मध्य अन्य रेल सेवा शुरू करने पर भी रेल महकमा विचार कर रहा है। मंगलवार को श्री सिद्धबली बाबा के दशनों को पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान यह बात कही।

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाने की मांग कर रही थी जनता
मंदिर में दर्शनों के बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे महाप्रबंधक ने सिग्नल्स व रेल ट्रैक से संबंधित अधिकारियों से ट्रैक के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि क्षेत्र की जनता सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाने की मांग कर रही थी।

गजरौला रेल ट्रैक के जीर्णोद्वार का कार्य पूर्ण
जनता की मांग पर गजरौला रेल ट्रैक के जीर्णोद्वार का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। साथ ही सिग्नल्स के अपग्रेडेशन का कार्य भी जोरों पर है। बताया कि नई रफ्तार के साथ सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के नए टाइम टेबिल को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

कोटद्वार-दिल्ली के मध्य मसूरी एक्सप्रेस के स्थान पर अन्य सेवाएं शुरू करने संबंधी क्षेत्रीय जनता की मांग पर उन्होंने कहा कि जनता की इस मांग पर विचार किया जा रहा है।

उत्तराखंड शासन की निधि से होगा ओवरहैड फुट ब्रिज निर्माण
कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर ओवरहैड फुट ब्रिज के संबंध में उन्होंने ओवरहैड फुट ब्रिज निर्माण उत्तराखंड शासन की निधि से होगा। कहा कि इस संबंध में अभी तक शासन की ओर से उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। इस मौके पर मंडल रेल प्रगंधक अजय नंदन सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY