कोटद्वार । आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच एक हाथी की चहलकदमी से एक घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा। यातायात के बीच हाथी को देखकर वाहन चालकों के होश उड़ गए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं।
हाथी अपनी मदमस्त चाल में सड़क पर घूमता रहा। इस दौरान लोग उसकी वीडियो बनाते रहे। हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यहां आए दिन हाथी चहलकदमी करता रहता है।
पिछले हफ्ते मंगलवार को भी एक टस्कर हाथी के धमकने से यहां एक घंटे तक यातायात बाधित रहा था। वन कर्मियों ने हाथी को किसी तरह जंगल में खदेड़ा तब जाकर यातायात सुचारू हुआ था।