जनरल-ओबीसी कर्मियों की हड़ताल जारी, इस बार नहीं मनाएंगे होली

0
191

कोटद्वार। उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इंपलाइज एसोसिएशन के बैनर तले जनरल-ओबीसी कर्मियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान कर्मियों ने होली नहीं मनाने का निर्णय भी लिया।

तहसील परिसर में राजस्व, ग्राम्य विकास, लोक निर्माण, पीएमजीएसवाइ, कृषि, सिचाई, शिक्षा, राज्य वाणिज्य कर, उद्यान व पशुपालन समेत कई अन्य विभागों के कर्मियों ने हड़ताल के समर्थन में घोषणा पत्र जमा किए। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी भी की। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की घोषणा नहीं की जाती, तब तक वे होली नहीं मनाएंगे। वक्ताओं ने कर्मचारियों से आंदोलन की सफलता के लिए एकजुटता का आह्वान किया। धरना देने वालों में पीडी सनवाल, डॉ.योगेश रुबाली, उमेश कंडवाल, रामप्रकाश वर्मा, गौरी शंकर, पवन काला, अरुण मलिक, मनमोहन सिंह चैहान व शशिभूषण अमोली आदि शामिल रहे। हड़ताल की वजह से विभिन्न विभागों में कामकाज भी प्रभावित रहा। उधर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी रमेश भंडारी ने भी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से पदोन्नति में लगी रोक को हटाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY