डॉक्टर्स की कमी के चलते हो रही जनता को परेशानी

0
108

देहरादून। संववाददाता। पौड़ी जनपद के सरकारी अस्पताल भारी डॉक्टर्स की कमी अब जनता की परेशानिया बढ़ा रही हैं दूरस्थ क्षेत्रो में पटरी से उतर चुकी स्वास्थ व्यवस्थाओ का खामियाजा उठा रहे ग्रामणो को मुख्यालय पहुंचने पर भी डॉक्टर्स कमी के चलते बेहतर इलाज नही मिल पा रहा है

ऐसे में बदहाल स्वास्थ व्यवस्थाओ की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अब जनता प्रदर्शन को मजबूर हो गई है जनपद में 365 पदों के सापेक्ष करीब 176 डॉक्टर्स ही जनपद पौड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में डॉक्टर्स की ये कमी जनता पर भारी पड़ रही है जिला अस्पताल पौड़ी जहाँ डॉक्टर्स शॉर्टेज के चलते महज रेफर सेण्टर बनकर रह गया है तो वहीँ यही हाल अब श्रीनगर बेस असप्तला के भी हो चुके हैं जिस पर श्रीनगर की जनता स्वास्थ व्यवस्थाओ की सुधारने के लिए प्रदर्शन कर रही है जनता का कहना है की राज्य बनने के बाद स्वास्थ व्यवस्थाये हर साल बद से बदत्तर हो रही है जिसकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की डीजी हेल्थ के माध्यम से वे सरकार को इन समस्याओं से अवगत करवा चुके हैं जिस पर बांड पर भी डॉक्टर्स की पूर्ति की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY