तोताघाटी में वाहनों का प्रवेश 30 दिन तक बंद

0
243

श्रीनगर। श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश जाने के लिए और ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन अब आने वाले 30 दिनों के लिए वाया नई टिहरी, चंबा नरेंद्रनगर होते हुए आएंगे। लोनिवि एनएच डिवीजन के अधिशासी अभियंता की मांग और पत्र पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने इस बारे में आदेश जारी कर किए हैं। साकनीधार और कौडियाला के बीच तोताघाटी क्षेत्र में नेशनल हाइवे चैड़ीकरण को लेकर पहाड़ कटान करने के लिए लोनिवि एनएच डिवीजन ने यह रूट डायवर्जन मांगा है। जिससे अब नौ सितम्बर से अगले 30 दिनों तक सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन वाया नई टिहरी होते हुए गुजरेंगे।

लोनिवि एनएच डिवीजन के सहायक अभियंता भृगुनाथ द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मंगेश घिल्डियाल के आदेश पर सड़क चैड़ीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार ने तोताघाटी क्षेत्र में दोनों ओर एक-एक एम्बुलेंस भी उपलब्ध करायी है। यदि किसी गंभीर रोगी को इसी मार्ग से ले जाने की जरूरत पड़ी तो उसे तोताघाटी में खड़ी एम्बुलेंस से तुरंत ऋषिकेश ले जाया जाएगा। यह व्यवस्था केवल एम्बुलेंस के लिए है।

LEAVE A REPLY