पौड़ी। पौड़ी नगरपालिका में वित्तीय अनिमितताओं के मामले में हाई कोर्ट सख्त है। हाई कोर्ट ने पूरे मामले में सरकार नगर पालिका पौड़ी और अध्यक्ष यशपाल बेनाम को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने चार हफ़्तों में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। दरअसल पौड़ी गढ़वाल निवासी नमन चंदोला ने जनहित याचिका दाखिल कर पालिका में वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि पालिका अध्यक्ष ने पिछले कार्यकाल व वर्तमान कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता की गई है। पार्किंग ठेका सड़क और पालिका के टेंडर मनमाने तरीके से आवंटन किया और 2014 से 2017 का पार्किंग का पैंसा नगर पालिका फंड में जमा नहीं किया गया। याचिका में पूरे घोटाले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमठ व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद पालिकाध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।