पौड़ी में 19 से 21 दिसंबर तक होगी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता

0
115


देहरादून। संवाददाता। जिले में दिसंबर महीने में होने वाली राइफल शूटिंग प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह प्रतियोगिता 19, 20 व 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बुधवार को डीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम ने अधिकारियों को नामित कर आवश्यक निर्देश दिए।


जबकि उन्होंने पूर्व में आयोजित कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली। पौड़ी के कंडोलिया मैदान में होने वाले राइफल शूटिंग प्रतियोगिता को लेकर बैठक में डीएम ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति बनाई जाएगी। जो चैंम्पियनशिप की प्राइज मनी का सही निर्धारण, आवेदन शुल्क, पुरस्कार सहित अन्य गतिविधियों का संपादन करेगी। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले राइफल सूटरों को भी सम्मानित करने को कहा।


उन्होंने कहा कि राइफल क्लब का उद्देश्य हथियारों का रख-रखाव की सही जानकारी देना व उनके संबंध में जागरूकता बढ़ाकर बच्चों को भी प्रेरित करना है। उन्होंने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सर्कुलेशन जारी करते हुए प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक में सीओ अनिल जोशी, उपक्रीडा अधिकारी अरूण बनग्वाल, क्रीड़ा प्रभारी माध्यमिक शिक्षा योगंबर सिंह नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बीसी बहुगुणा, सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह, जिला राइफल एशोसियेशन के सदस्य विमल नैथानी, भगवान वर्मा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY