पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान दे छात्र – मंत्री हरक

0
204

 

कोटद्वार। संवाददाता। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और मंत्री हरक सिंह रावत कोटद्वार पहुंचे जहां उन्होंने स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित 9 दिवसीय नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में अन्य राज्यों सहित 11 फुटबाल टीम ने प्रतिभाग किया। तो वही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि स्पोर्ट की जरूरत सबको है आज स्पोर्ट के माध्यम से सभी लोग फीट रह सकते है।

बता दे कि कोटद्वार में पहली बार नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजऩ हुआ है जिसमे कई प्रतिभागों ने हिस्सा लिया साथ ही पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट को लेकर लोगों में काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर मंत्री हरक सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूछ बेहद जरूरी है। जो बाल्यकाल से ही खेलों में रूचि दिखाते हैं, उन्हें सरकारी नौकरी की कमी नहीं रहती। साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास भी अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को लगातार बढ़ावा देने का काम कर रही है। खेल महाकुंभ भी उसी का एक हिस्सा है। बच्चों को और युवाओं को पढ़ने लिखने के साथ खेलों पर भी खास ध्यान देने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY