बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार में मलबा आने से बंद, गुरुवार से अवरुद्ध है यातायात

0
142

श्रीनगर। चमधार में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे गुरुवार सुबह करीब पांच बजे मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था जो आज शुक्रवार को भी बंद है। जेसीबी से मलबा हटाते ही दोबारा भूस्खलन होने से हाईवे को सुचारु करने में दिक्कत आ रही है। उधर, काकगड़ागाड़ में हुए भूस्खलन से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे दो घंटे बंद रहा।

वहीं शुक्रवार को फिलहाल राजधानी देहरादून सहित राज्य के अन्य इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। देहरादून में चटख धूप खिली हुई है। मसूरी में शुक्रवार की सुबह बारिश हुई है।

गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे हाईवे पर मलबा आ गया था
बता दें कि श्रीनगर से करीब सात किलोमीटर दूर चमधार-फरासू के बीच गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे हाईवे पर मलबा आ गया था, जिससे श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच यातायात अवरुद्ध हो गया। हालांकि पुलिस ने वैकल्पिक रूट पर यातायात डायवर्ट किया है।

लोनिवि के एई मोहम्मद तहसीन ने बताया कि गुरुवार सुबह नौ बजे हाईवे लगभग 70 प्रतिशत साफ कर दिया गया था, लेकिन दोबारा मलबा आने से बंद हो गया। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। एक ऑपरेटर चोटिल भी हुआ है।

LEAVE A REPLY