कोटद्वार: प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत क्षेत्रों में बाघ का आतंक कम होता नजर नहीं आ रहा। गुरुवार की सुबह यहां बाघ का हमला हुआ जिसमें एक बुजुर्ग घायल हो गए। घायल बुजुर्ग को रिखणीखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया गया।
अपने घर से निकलकर दूसरे घर की ओर जाते समय बुजुर्ग मनवर सिंह पर बाघ का हमला
रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत गाड़ियों पुल व इससे लगे क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बाघ का आतंक छाया हुआ है। बाघ की लगातार सक्रियता के चलते क्षेत्रीय लोग भी सहमे हुए हैं। गुरुवार सुबह गाड़ियों पुल से करीब 1 किलोमीटर आगे ग्रामसभा तोल्यूंडांडा के तोक ग्राम सिरोगाड में बाघ ने बुजुर्ग मनवर सिंह पर हमला कर दिया। वह अपने घर से निकलकर दूसरे घर की तरफ जा रहे थे तभी बाघ का अचानक से हमला हो गया। बाघ के इस तरह से हमले के बाद भी मनवर सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और हाथ में पकड़ी कुदाल से बाघ पर वार कर दिया। बाघ व मनवर सिंह के बीच करीब 3 मिनट तक गुत्थमगुत्था हुई। जिसके बाद बाघ जंगल की ओर लौट गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण घायल मनवर सिंह को लेकर राजकीय चिकित्सालय रिखणीखाल पहुंचे। चिकित्सालय के चिकित्सकों ने मनवर सिंह की स्थिति को सामान्य बताया है।