सेना भर्ती रैली में पहुंचे 10 कोरोना संक्रमित युवक, रिपोर्ट देख अधिकारियों में मचा हड़कंप e

0
237

उत्तराखंड के कोटद्वार में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित सेना भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे रुद्रप्रयाग जिले के 10 युवक कोरोना संक्रमित मिले। सोमवार सुबह सेना भर्ती से पहले जिला प्रशासन ने जिले के दस युवाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सेना भर्ती अधिकारी सहित कोरोना चिकित्साधिकारी को भेजी,रिपोर्ट मिलते ही सेना और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए और उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पीपीई किट पहनकर दस युवकों की पहचान की और उन्हें भीड़ से अलग कर दिया। इसके बाद युवाओं को एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती करा दिया।कोविड केयर सेंटर के चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि इन युवकों का रुद्रप्रयाग में 18 दिसंबर को आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। रविवार देर रात को 10 युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।भर्ती रैली के दूसरे दिन उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के युवाओं ने दमखम दिखाया। प्रारंभिक कोरोना जांच, लंबाई जांच के बाद 3056 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जिसमें से 676 युवा ही दौड़ पूरी कर पाए। जबकि 533 युवा अनुपस्थित रहे।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY