स्कूल खुलते ही पौड़ी जनपद में 70 से 80 शिक्षक, शिक्षकायें कोरोना पॉजिटव।

0
132
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में शिक्षक/शिक्षकाये कोरोना की चपेट में आ गये हैं स्कूल खुलने के बाद से ही ऐसी बातें सामने निकल कर आ रही है कि कहीं छात्र तो कहीं शिक्षक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, ऐसे में जरूरी एतियात बरतने की जरूरत है अब ताजा मामला सामने आया है जहाँ पौड़ी जनपद में 70 से 80 शिक्षक शिक्षिकाएं  कोरोना पॉजिटिव  पाये गये है,चार विकास खंडों में  शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आये हैं,ऐसे में  मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी ,कोट , ख़िरसू व पावों को  पत्र लिखा है और निर्देश दिये हैं कि कोविड-19  के चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही बन्द के दौरान समस्त विद्यालयों को सैनिटाइज करने के  निर्देश भी दिये गये है, अगले 5 दिनों तक चारों विकास खंडों के विद्यालयों को बंद करने के रखने को कहा गया है ।इस तरह से स्कूल खुलते ही कोरोना की चपेट में स्कूल बच्चो से लेकर शिक्षकों का आना कहीं न कहीं राज्य सरकार सहित स्कूल प्रशाशन के चिंता का सबब बन सकता है।

LEAVE A REPLY