भोला दत्त पांडे का जन्म 1928 में हुआ। 1945 में बिजनौर में संघ के संपर्क में आए और 1948 में हाईस्कूल पास करने के बाद संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष किया। 1948-49 में संघ प्रतिबंध के दौरान 11 दिन लखनऊ जेल में बंद रहे। इस दौरान उनके भाई सतीश चंद्र पांडे ने संघ कार्य हेतु उनका पूर्ण सहयोग किया और 1993 में शिवराजपुर कोटद्वार में आकर बस गए। इससे पूर्व संघ के द्वितीय संघचालक श्री गुरुजी का सानिध्य भी कई बार इन्हें प्राप्त हुआ।
कोटद्वार(पौड़ी) : आज यहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोटद्वार के जगदेव शाखा का वार्षिकोत्सव संम्पन्न हुआ, जिसमें शाखा के 55 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। स.वि. म. उमरावनगर में लगने वाली जगदेव शाखा के वार्षिकोत्सव में महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस अवसर पर अपने जीवन के 91 बसंत देख चुके भोला दत्त पांडे को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इनका जन्म 1928 में हुआ। 1945 में बिजनौर में संघ के संपर्क में आए और 1948 में हाईस्कूल पास करने के बाद संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष किया। 1948-49 में संघ प्रतिबंध के दौरान 11 दिन लखनऊ जेल में बंद रहे। इस दौरान उनके भाई सतीश चंद्र पांडे ने संघ कार्य हेतु उनका पूर्ण सहयोग किया और 1993 में शिवराजपुर कोटद्वार में आकर बस गए। इससे पूर्व संघ के द्वितीय संघचालक श्री गुरुजी का सानिध्य भी कई बार इन्हें प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला संचालक विष्णु अग्रवाल ने बताया कि भोला दत्त पांडे जी का सानिध्य और उनका मार्गदर्शन कोटद्वार में कई स्वयंसेवकों को मिला है। आज इन्हीं से प्रेरणा लेकर कई स्वयंसेवक संघ कार्य की प्रगति हेतु कार्य कर रहे हैं।
वार्षिकोत्सव में भोला दत्त पांडे जी का सौल भेंट कर स्वागत जिला संचालक विष्णु अग्रवाल, जिला कार्यवाह संदीप उनियाल और जगमोहन रावत ने किया, साथ ही सतीश चंद्र पांडे का स्वागत नगर कार्यवाह मनीराम शर्मा ने शाल भेंट कर किया। इस अवसर पर जिला शारीरिक प्रमुख जितेंद्र रावत, जिला धर्म जागरण प्रमुख विकास पंत,नगर शारीरिक प्रमुख योगेश कुमार, नगर बौद्धिक प्रमुख निर्मल कैमिनी मंडल प्रमुख अभिषेक सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।