भारी बारिस से सतपुली बाजार में आया मलबा-50 गांव की आवा-जाही ठप

0
145


पौड़ी गढवाल। संवाददाता। गुरुवार रात हुई भारी बारिश से पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में मुसीबत आ गई। जोरदार बारिस से बाढ़ के चलते निर्माणाधीन कुल्हाड़ किनसुर मोटर मार्ग का मलबा सतपुली बाज़ार की सड़क पर आ गया। जिससें सतपुली-बांगघाट मोटर मार्ग बंद हो गया है और इलाके में आवाजाही ठप हो गई है। रास्ते के दोनों ओर सैकड़ों यात्री रास्ते में फंस गए हैं।

यह रास्ता बंद होने से 50 से ज़्यादा गांवों की कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है। हालांकि प्रशासन का दावा यह है कि रास्ता खोलने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं शनिवार तक आवाजाही शुरू हो जाएगी। हालांकि प्रशासन का यह भी कहना है कि अगर बारिश होती है तो मलबा फिर आ सकता है और मौसम विभाग ने आज भी बारिश, ओलावृष्टि, बर्फ़बारी का पूर्वानुमान जारी किया है।

LEAVE A REPLY