देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से पौड़ी के लिए सबसे ज़्यादा खींचतान जारी है। इस सीट से सबसे ज़्यादा दावेदार सामने आ रहे हैं हालांकि मौजूदा सांसद मेजर जनरल (रिटायर्ड) भुवन चंद्र खंडूड़ी ने दावा किया था कि वह स्वस्थ हैं और पार्टी ने भी ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं कि उनकी जगह किसी और को टिकट दिया जा रहा है। इसके बावजूद राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इशारों-इशारों में पौड़ी से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। तो शौर्य डोभाल का नाम भी चर्चा में है। लेकिन अब एक और चौंकाने वाला नाम सामने आया है। यह नाम है रियर एडमिरल (रिटायर्ड) ओमप्रकाश राणा का
पार्टी सूत्रों के अनुसार रियर एडमिरल (रिटायर्ड) ओमप्रकाश राणा का नाम पौड़ी लोकसभा सीट से रेस में आगे है। मेजर जनरल (रिटायर्ड) बीसी खण्डूरी अभी पौड़ी के सांसद हैं और माना जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों का कहना है कि रियर एडमिरल राणा के नाम पर ज़्यादातर नेता सहमत हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार उनका नाम तय हो चुका है, बस ऐलान बाकी है।