भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कार्यकर्ताओं को निकाय, जिला पंचायत व लोकसभा तीनों चुनाव में एकजुट होकर कार्य करना है।
कोटद्वार (संवाददाता) : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी स्थानीय निकाय, जिला पंचायत व लोकसभा के चुनाव के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया है। यहां मॉडल मांटेसरी स्कूल के प्रांगण में भाजयुमो की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बैठक का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने युवा मोर्चा को राजनीति की प्रथम सीढ़ी बताते हुए कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं को हर मोर्चे पर तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा को देश और पार्टी हित में कार्य करना चाहिए। आने वाले समय में स्थानीय निकाय, जिला पंचायत व लोकसभा के चुनाव होने हैं, इन तीनों चुनाव में युवा मोर्चा को एकजुट होकर कार्य करना होगा। रावत ने कहा कि भाजपा ने मात्र छह माह के कार्यकाल में कांग्रेस शासनकाल में हुए करोड़ों के दो ऐसे बड़े घोटालों को पर्दाफाश किया है, जिस धनराशि को यदि विकास कायरें में लगाया जाता तो प्रदेश विकास में तेजी से आगे बढ़ता।
उन्होंने कहा कि पलायन रोकने को शिक्षा, स्वास्य सुविधा बढ़ाने व रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने दोहराया कि भ्रष्टाचार के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि युवाओं पर समाज की बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए युवा मोर्चा को निष्ठापूर्व समाज की जिम्मेदारी निभाना चाहिए। वनमंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि युद्ध में जीत सैनिकों की मदद से होती है। उसी तरह युवा मोर्चा को जमीनी स्तर पर पकड़ होनी चाहिए। उन्होंने आपदा के दृष्टिगत कोटद्वार को विशेष पैकेज देने की भी मांग भी की। इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, प्रदेश प्रभारी मोहित बेनिवाल, प्रदेश मंत्री भावना डोभाल, प्रदेश महामंत्री नवीन ठाकुर, जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश परिहार, बसंत जोशी, सचिन गुप्ता अािद मौजूद थे।