एनआईटी का सुमाड़ी में शिलान्यास 19 को!

0
159

श्रीनगर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड का सुमाड़ी में निर्माण को लेकर शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम आगामी 19 अक्तूबर को किया जाएगा। शिलान्यास अवसर पर एमएचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सीएम उत्तराखंड त्रिवेन्द्र रावत, प्रोटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत कई नेता पहुंच सकते हैं। हालांकि एनआईटी प्रशासन का भी कहना है कि 19 अक्तूबर को कार्यक्रम तय होने की सूचना है, किंतु अभी तक लिखित रूप से कार्यक्रम नहीं आया है।

एनआईटी सुमाड़ी में बने इसके लिए राज्य सरकार के साथ ही केन्द्रीय मंत्री एमएचआरडी मंत्री लगातार प्रयास कर रही है। जिसको लेकर लोगों में आस जगी थी, जो आस धीरे-धीरे पूरी होती नजर आ रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जयबल्लभ पंत ने बताया कि 19 अक्तूबर को सुमाड़ी में एनआईटी का शिलान्यास कार्यक्रम फाइनल है। उन्होंने कहा कि इसलिए के लिए एचआरडी मंत्रालय से जल्द कार्यवाही के साथ तैयारियां शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि शिलान्यास अवसर पर एमएचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल के साथ अन्य नेता शिलान्यास अवसर पर पहुंचेंगे। इधर एनआईटी के निदेशक प्रो. श्याम लाल सोनी ने बताया कि एनआईटी का सुमाड़ी में शिलान्यास 19 अक्तूबर को होना तय बताया जा रहा है, किंतु इस संदर्भ में अभी पत्र मिलना बाकी है। एमएचआरडी से दिशा-निर्देश मिलते हैं तो उक्त कार्यक्रम की तैयारियां की जाएगी।

LEAVE A REPLY