गश्त कर रहे फॉरेस्ट गार्ड पर बाघ ने हमला किया, मौत

0
144
Kotdwar: Tiger attacked on forest guard during patrolling killed

कोटद्वार । कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की प्लेन रेंज में टाइगर ने वनकर्मी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। वनकर्मी का शव आज सुबह झाड़ियों से बरामद कर लिया है।
कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन की प्लेन रेंज में रविवार देर शाम गश्त कर रहे फॉरेस्ट गार्ड पर टाइगर ने हमला कर दिया। वहीं घटना के दूसरे दिन सुबह वनकर्मी का शव झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है। जिसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद कई टीमें गठित कर वन कर्मी के शव को ढूंढने का प्रयास किया गया था। देर रात तक जंगल में कॉम्बिंग की गईए लेकिन अंधेरे के कारण वनकर्मी का शव नहीं मिल पाया। वहींए आज सुबह जब अन्य टीमें प्लेन रेंज के चौखम्ब क्षेत्र में गए तो झाड़ियों के बीच वनकर्मी का शव पड़ा हुआ दिखा।

कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की प्लेन रेंज में विगत 15 जुलाई को भी गश्त पर गई टीम पर टाइगर ने हमला कर दिया थाए जिसमें एक फायर वाचर की मौत हो गई थी। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी वनकर्मियों की सुरक्षा के लिए विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं।

LEAVE A REPLY