पौड़ी की समस्याएं जल्द हल न होने पर होगी भूख हड़ताल; क्रमिक धरना दो दिन से जारी।

0
126

पौड़ी (संवाददाता) : पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने शहर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर दूसरे दिन भी क्रमिक धरना जारी रखा। इस दौरान धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का कहना था कि राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा उपेक्षा पौड़ी शहर की हुई, लेकिन इस दिशा में महज आश्वासनों के तले ही यहां के वाशिंदों को छला गया।

कलक्ट्रेट परिसर के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे आंदोलनकारी नमन चंदोला ने कहा कि पौड़ी राज्य आंदोलन की भूमि रही है, लेकिन यहां भी राज्य आंदोलनकारियों के चयन में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। कहा कि शहर को पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने को लेकर हर बार दावे होते हैं, लेकिन यह सब कुछ तो हुआ नहीं इसके इतर यहां जो समस्याएं बनी हुई हैं। उनका भी निराकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय मेडिकल कॉलेज के लिए अभी तक भूमि उपलब्ध न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस दिशा में भी अभी तक कोई प्रभावी पहल देखने को नहीं मिली। क्रमिक अनशन पर नमन चंदोला के अलावा दीपक रावत, अंकित बहुगुणा, गुड्डू, संदीप बर्त्वाल आदि बैठे रहे।

LEAVE A REPLY