देहरादून। संवाददाता। जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कालेज में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर यूकेडी के पौड़ी जिलाध्यक्ष ने सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
इससे पूर्व 16 नवंबर को यूकेडी ने प्रशासन को ज्ञापन देकर उक्त मामले की जांच की मांग की थी और जांच नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी थी।
सोमवार को आमरण अनशन पर बैठे यूकेडी के जिलाध्यक्ष सुबोध पोखरियाल ने कहा कि पिछले लंबे समय से घुड़दौड़ी कालेज में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता की जांच की मांग की जा रही है। शासन और प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाएं गए।
उक्त मांगों पर कोई कदम नहीं उठाएं जाने पर विवश होकर आमरण अनशन शुरू करना पड़ रहा है। आमरण अनशन को क्षेत्रीय क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी मुरारी नौड़ियाल, प्रकाश काला, रमेश राणा, संदीप बड़थ्वाल, धमेंद्र कठैत, देवेश उनियाल, भरत सिंह नेगी आदि ने समर्थन दिया।