आपदा के बाद भी 100 फीसदी काेरोना वैक्सीनेशन वाला उत्तराखंड का पहला गांव बना मवानी

0
140

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला पहला गांव बन गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बदहाल रास्तों के बीच नौ किमी की पैदल दूरी नापकर मवानी दवानी गांव पहुंची और ग्रामीणों का टीकाकरण किया। मवानी दवानी को छोड़कर अब तक किसी भी आपदा प्रभावित गांव में 100 फीसदी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है।

बंगापानी क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी सीमांत जनपद का पहला गांव बन गया है, जहां हर पात्र व्यक्ति को टीका लग गया है। इस गांव ने 100 फीसदी वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है। ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने बताया कि गांव के 18 साल से अधिक उम्र के 262 पुरुष, 240 महिला एवं तीन दिव्यांग सहित 505 लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन किया है।

अब गांव में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्ति को टीका लग चुका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ.एनएस रावल के नेतृत्व में बदहाल इस गांव पहुंची टीम में फार्मासिस्ट संजय तिनसोला, एएनएम रजनी बिष्ट, वार्ड ब्वॉय देवेंद्र मर्तोलिया, कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्कर गिरी, राजीव गोस्वामी, आशा हेमा देवी, सीता देवी, तनुजा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री धाना देवी, नारायणी देवी शामिल रहे।

उत्साह के साथ टीकाकरण को घरों से आए ग्रामीण
आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी के ग्रामीणों का बदहाल रास्तों के बीच टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। जब ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग के गांव में टीकाकरण को पहुंचने की जानकारी मिली, तो वे उत्साह के साथ घरों से निकले। हर व्यक्ति ने केंद्र पहुंचकर टीका लगाया।

आपदा प्रभावित मवानी दवानी गांव के हर पात्र व्यक्ति का टीकाकरण किया गया है। गांव में 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। ग्रामीणों को टीके की पहली डोज लगाई गई है।
डॉ.एनएस रावल, प्रभारी चिकित्साधिकारी, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, मवानी (मुनस्यारी)

18 वर्ष से अधिक उम्र के गांव में कुल 505 लोग हैं, जिन्हें टीका लगाया गया। गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का हम आभार जताते हैं।
मुन्नी देवी, ग्राम प्रधान, मवानी

LEAVE A REPLY