पिथौरागढ़ : सीमांत जिले पिथौरागढ़ में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जिलाधिकारी आशीष चौहान ने अब खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने स्वास्थ विभाग को घर-घर जाकर सत्यापन करने के साथ ही उच्च हिमालय के 35 गांवों में वैक्सीनेशन के लिए हैलीकाप्टर से टीमें भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में सौ फीसद के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। भौगालिक दृष्टि से जटिल क्षेत्रों में जो भी बाधा आएगी उनसे पार पाया जाएगा।
जिले के उपजिलाधिकारियों और चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शतप्रतिशत वैक्सीनेशन समय पर किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि धारचूला क्षेत्र में तवाघाट से ऊपर के सभी 34 गांवों में वैक्सीनेशन के लिए 35 टीम गठित कर हैलीकाप्टर से गांवों में भेजे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण में प्रगति नहीं होने पर वे स्वयं धारचूला में कैंप करेंगे
उन्होंने मुनस्यारी के लिए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को कैंप करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है उन गांवों के ग्राम प्रधान से प्रमाण पत्र लेकर खंड विकास अधिकारी और क्षेत्र के चिकित्साधिकारी प्रमाणित कर रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराए। उन्होंने स्वास्थ विभाग को प्रत्येक घर में जाकर टीकाकरण के सत्यापन के निर्देश दिए हैं।