उपचुनाव में चंद्रा पंत और अंजु लुंठी के बीच होगा मुकाबला

0
159


पिथौरागढ़। संवाददाता। आखिरकार मैराथन मंथन के बाद कांग्रेस ने आज पिथौरागढ़ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अंजू लुुंठी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। जबकि भाजपा पहले ही पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को अपने प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार चुकी है। कांग्रेस द्वारा अंजू लूंठी को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद अब यह तय हो चुका है कि मुकाबला चंद्रा पंत व अंजू लूंठी के बीच ही होगा।


कांग्रेस ने भले ही इस चुनाव को पूरी गम्भीरता से लड़ने का दावा किया हो लेकिन पूर्व विधायक मयूख महर के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद ही उसके दावे की हवा निकल चुकी थी। बीते कल पिथौरागढ़ पहुंचे कांगे्रस नेताओं द्वारा लम्बे विचार मंथन के बाद एक महिला प्रत्याशी के मुकाबले दूसरी महिला प्रत्याशी को उतारा हो और मयूख महर सहित सभी कांग्रेसी अंजू लूंठी को चुनाव जिताने के लिए पूरी ताकर झौंकने की बात कर रहे हो लेकिन भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत जो अपने स्व. पति प्रकाश पंत की सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही है एक दमदार प्रत्याशी मानी जा रही है।


लूंठी कांग्रेस की पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भी रह चुकी है तथा उन्हे राजनीतिक तर्जूबा भी है लेकिन चंद्रा पंत के साथ जनता का साहनुभूति वोट भी जुड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि चंद्रा पंत कल सादगी के साथ करेंगी अपना नामांकन तथा उनकी जीत भी तय है। उधर कल नामंाकन का आखिरी दिन है अतः अंजू लुंठी भी कल ही अपना नामांकन पत्र भरेंगी। मतदान 25 नवम्बर व मतगणना 28 को होगी। राजनीतिक पंडितोें का कहना है कि अंजू लूंठी को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने भाजपा को वाकओवर का मौका दे दिया है।

LEAVE A REPLY