ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में रहेगा बंद

0
233

किसानों के आंदोलन को समूचे कुमाऊं में समर्थन मिला है लेकिन बंद सिर्फ ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में रहेगा। पिथौरागढ़ में टैक्सियों का संचालन भी नहीं होगा। मंडल में अन्यत्र सभी जगह बाजार खुले रहेंगे। हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ट्रांसपोर्ट नगर इकाई ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा की है।भारत बंद और किसान आंदोलन को रुद्रपुर के व्यापारियों, मजदूरों, सिख संगठन और पेट्रोलियम एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया है। मंगलवार को भारत बंद के आह्वान पर व्यापारी वर्ग पूरा बाजार बंद रखेंगे। साथ ही पेट्रोल पंप सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे।  दिनेशपुर में भी मेडिकल स्टोर, क्लीनिक बंद रहेंगे। भारत बंद को लेकर ऊधमसिंह नगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले को पांच जोन, 17 सेक्टर और 57 सब सेक्टरों में बांटा गया है। एसएसपी डीएस कुंवर ने काशीपुर को दो जोन और छह सेक्टरों में बांटा है।

उधर, किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को पिथौरागढ़ बंद रहेगा। व्यापार संघ के साथ ही टैक्सी यूनियन ने किसान आंदोलन को समर्थन देकर बाजार और टैक्सी संचालन बंद करने का निर्णय लिया है।चंपावत में भी बाजार खुले रहेंगे। किसानों के मंगलवार को होने वाले भारत बंद को अल्मोड़ा व्यापार मंडल ने समर्थन नहीं दिया है। बागेश्वर व्यापार मंडल ने किसानों के आंदोलन को समर्थन तो दिया है, लेकिन बाजार बंद रखने के निर्णय पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।चंपावत की टैक्सी यूनियनों और ट्रांसपोर्टरों ने खुद को भारत बंद से अलग रखा है। इस दौरान रोडवेज बसों के साथ टैक्सियों और अन्य वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ट्रांसपोर्ट नगर इकाई किसानों के आंदोलन के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगा। वहीं, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है, लेकिन बंद जिला इकाई अपने जिले की परिस्थितियों के अनुरूप कर सकते हैं।ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन ने भारत बंद का समर्थन किया है लेकिन प्रतिष्ठान बंद नहीं करने का निर्णय लिया है। वहीं, गौलापार के प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा ने भारत बंद का विरोध किया है।

 

 

LEAVE A REPLY