कांग्रेस ने तय किया कहां से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत! इस सीट से अन्‍य दावेदार वापस लेंगे नाम

0
137

पिथौरागढ़ : पूर्व सीएम हरीश रावत को डीडीहाट से प्रत्याशी घोषित करने के लिए क्षेत्र के कांग्रेसी एकजुट हो चुके हैं। कांग्रेस के डीडीहाट से दावेदार और पार्टी पदाधिकारी पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। लोनिवि डाक बंगले में बैठक चल रही है। सभी का कहना है कि हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़ते हैं तो सभी अपनी दावेदारी वापस लेंगे। हरीश रावत के लिए कार्य करेंगे।

कांग्रेस में डीडीहाट से हरीश रावत को चुनाव लड़ाने के लिए एक वर्ग पहले से ही वकालत कर रहा था। बीते माह चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद हरीश रावत में डीडीहाट क्षेत्र में देवलथल और डीडीहाट में सभा की थी। इन सभाओ में कांग्रेस नेता मयूख महर ने मंच से कहा था कि हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़े। तब यह बात गंभीर नही लगी। लगभग एक माह बाद कांग्रेसी नेता का यह बयान मंशा को साबित करने लगा है। बीते दिनों कांग्रेस ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की। तब भी इसे सामान्य माना जा रहा था।

मंगलवार को डीडीहाट से कांग्रेस के दावेदार प्रदीप पाल, रमेश कापड़ी, रेवती जोशी, खीमराज जोशी, हिमांशु ओझा सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर और डीडीहाट क्षेत्र के पार्टी के जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्ता पहुचे है। सभी का कहना है कि हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़े। हरीश रावत के चुनाव लड़ने पर दावेदारों ने दावेदारी वापस लेकर उनके पक्ष में एकजुट होने की बात कही है। लगता है कि वर्ष 1984 से इस सीट पर कांग्रेस नही जीती है।

डीडीहाट सीट को लेकर कांग्रेस में छटपटाहट है। हरीश रावत डीडीहाट से लगी धारचूला सीट से चुनाव जीते है। कांग्रेस को लगता है कि हरीश रावत के प्रत्याशी बनने पर कांग्रेस सीट का इतिहास बदल सकती है। दूसरी तरफ इस सीट पर लगातार पांच चुनाव जीत चुके भाजपा के विशन सिंह चुफाल है। चुफाल से लोहा लेने के लिए कांग्रेस हरीश रावत को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY