कार्रवाई की डर से 89 अपात्रों ने सरेंडर किए राष्ट्रीय सुरक्षा योजना के राशन कार्ड

0
123

पिथौरागढ़: गलत दस्तावेज देकर खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड बनवाने वालों की जांच की चेतावनी के बाद 89 लोगों ने अपने राशन कार्ड पूर्ति विभाग में जमा कर दिए हैं, इनमें से कुछ लोगों ने सामान्य कार्ड बनवा लिए हैं तो कई ने पीडीएस के राशन कार्ड पूरी तरह सरेंडर कर दिए हैं। खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में आने वाले लोगों को सरकार की ओर से निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिले में कई लोगों द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत कर इस योजना का लाभ लिए जाने की शिकायतें लंबे समय से आ रही थी। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर राशन कार्ड की जांच कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए नगर पालिका और पूर्ति विभाग को संयुक्त टीम बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच शुरू करने से पूर्व गलत दस्तावेजों के आधार पर राशन कार्ड बनवाने वालों को अपने राशन कार्ड सरेंडर करने का मौका दिया गया है। इसके लिए 31 मई तक की तिथि तय की गई है। जिला मुख्यालय में अभी तक 89 लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं।

विभाग ने इनमें से अधिकांश लोगों को सामान्य राशन कार्ड जारी कर दिए हैं। कुछ लोगों ने दोबारा कोई भी राशन कार्ड लेने से इंकार कर दिया है। निर्धारित समय तक राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वालों के खिलाफ पूर्ति विभाग कार्रवाई करेगा।

LEAVE A REPLY