75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीआरओ के चीफ इंजीनियर एमएएनवी प्रसाद ने चीन सीमा से सटे आदि कैलाश पर्वत के पास ज्योलीकांग में 14353 फीट की ऊंचाई पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही वहां उपस्थित बीआरओ, सेना और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ राष्ट्रगान के बाद भारत माता के जयकारे लगाए। उन्होंने सभी देशवासियों को आजादी के उत्सव की शुभकामनाएं दी। उधर, बीआरओ के अधिकारियों ने धारचूला के अन्य पोस्ट कुटी(12303फिट), गुंजी(10400), छियालेख(10990) और मुनस्यारी के लास्पा में ध्वजारोहण कर आजादी की शुभकामनाएं दी।
बीआरओ के कमांडर कर्नल एनके शर्मा ने कहा कि आजादी का 75वां वर्ष इस साल अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 765 बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (बीआरटीएफ) द्वारा सीमांत के आठ स्थान धारचूला, अस्कोट, छियालेख, गुंजी, कुटी, ज्योलीकांग और मुनस्यारी के लास्पा (10500 फीट) में ध्वजारोहण के साथ-साथ पौधरोपण कर मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया। कर्नल एनके शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से ही सीमांत के युवाओं में देश प्रेम की भावनाओं को बल मिलेगा और स्थानीय लोगों को आजादी में शहीदों की जीवनी का ज्ञान भी होगा।
नेपाल के जवानों को भी दी मिठाई
वहीं, सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने चीन सीमा क्षेत्र की सभी पोस्टों पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया गया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा चीन सीमा क्षेत्र में रह रहे स्थानीय लोगों को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। धारचूला विधायक हरीश धामी और उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने रं पुस्तकालय का उद्घाटन कर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।