पिथौरागढ़। नगर पालिका तिराहे के पास नवनिर्मित तहसील भवन के हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र ही पूरी हो जाएगी। वर्ष 1960 में जिला बनने के बाद कई सालों तक ऐतिहासिक धरोहर लंदन फोर्ट से तहसील का संचालन किया गया।वहां पर्यटन स्थल बनने के बाद तहसील कलक्ट्रेट के पास वन निगम के भवन में संचालित की जा रही थी। कार्यदायी संस्था ने हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी कर ली है। पहली बार पिथौरागढ़ तहसील अपने भवन में संचालित होगी और एसडीएम और तहसीलदार इस नए परिसर में बैठकर कामकाज करेंगे।नगर पालिका तिराहे के पास एडीबी ने करीब 5.46 करोड़ रुपये की लागत से नया तहसील भवन बनाया गया है। कार्यदायी संस्था एडीबी छह साल में तहसील भवन का निर्माण कार्य पूरा कर पाई है। वहां कर्मचारियों के रहने के लिए आवासीय भवन और पार्किंग का निर्माण भी किया है।
फरवरी 1960 में अल्मोड़ा से अलग होकर पिथौरागढ़ जिला बनाया गया, लेकिन तहसील के पास अपना भवन नहीं था। वर्ष 2015 तक ऐतिहासिक धरोहर लंदन फोर्ट में इसका संचालन किया गया। ऐतिहासिक धरोहर के विकसित होने पर कलक्ट्रेट स्थित वन निगम के भवन में संचालन शुरू किया गया।
नगर पालिका तिराहे के पास खाली पड़ी राजस्व विभाग की जमीन पर तहसील का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसके हस्तांतरण की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही तहसील नये भवन में शिफ्ट हो जाएगी।
तहसील भवन के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उसमें सब डिविजनल और एसडीएम कार्यालय बनाया गया है। शीघ्र ही तहसील नये भवन से संचालित की जाएगी।
– आरडी पालीवाल, एडीएम पिथौरागढ़।