पिथौरागढ़: नेपाल सीमा पर जौलजीबी-झूलाघाट मार्ग में झूलाघाट से लगभग 5 किमी आगे सोमवार की सुबह बिना बारिश के ही मलबा गिर गया। मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। इस स्थान से लगभग तीन किमी दूर प्रसिद्ध शिव धाम तालेश्वर है।
यहां पर नेपाल सीमा पर काली नदी में मिलने वाले नाले के संगम पर ताल में भगवान शिव का निवास है। यह देवस्थल भारत और नेपाल के लोगो की आस्था का प्रमुख स्थल है। सावन के पहले सोमवार होने से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
मार्ग बंद होने पैदल मंदिर तक पहुंच रहे है। मार्ग बंद होने की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। यहां सोमवार दिन भर भक्तों के आना जारी रहेगा। जनता ने प्रशासन से शीघ्र मार्ग खोलने के लिए लोनिवि को आदेशित करने की मांग की है।
एसएसबी निरीक्षक रणवीर सिंह ने स्थल सहित एसएसबी बीओपी का भी निरीक्षण किया और तालेश्वर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मदद करने का जवानों को निर्देश दिया।