उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दारमा घाटी के ग्राम चल के बुग्याल में अपने जानवरों के साथ गए दो लोगों की बर्फ में दबकर मौत हो गई। 18 अक्तूबर को ग्राम चल निवासी शंकर सिंह (51) पुत्र गोपाल सिंह और दीपक सिंह (18) पुत्र करन सिंह जानवर चराने बुग्यालों में गए थे। उसी दौरान मौसम खराब होने के कारण भारी बर्फबारी शुरू हो गई।
आसपास कोई सुरक्षित स्थान न होने के कारण दोनों भारी बर्फबारी में फंस गए और उनकी मौत हो गई। अन्य ग्रामीणों ने वीसेट से घटना की जानकारी परिजनों दी। सूचना मिलने पर शंकर की बहू सरस्वती देवी और सामाजिक कार्यकर्ता सुखराज सिंह ने एसडीएम एके शुक्ला को पत्र भेजकर क्षेत्र में बचाव दल भेजने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मौसम सही होने पर ग्रामीण शवों को लेने घटनास्थल की ओर गए हैं।
दुग्तु और दांतू गांव में फंसे 80 पर्यटक
पिछले तीन दिनों की बारिश से बीआरओ की तवाघाट-सोबला, सीपीडब्ल्यूडी की चीन सीमा को जोड़ने वाली सोबला-ढाकर सड़क कई जगहों पर बंद है। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पंचाचूली ग्लेशियर गए 80 पर्यटक भी फंस गए हैं। लोगों ने राहत बचाव के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है।
सोबला-ढाकर सड़क बंद होने से पंचाचूली ग्लेशियर गए दिल्ली, बिहार, मुंबई, कोलकाता, अरुणाचल प्रदेश, यूपी समेत अन्य राज्यों के 80 पर्यटक दुग्तु और दांतु गांव में फंस गए हैं। कुछ पर्यटक अपनी बाइक और कार के साथ रास्ते में फंसे हैं। बुधवार को मौसम सही होने पर दांतु प्रधान जमन दताल, होम स्टे स्वामी महेश दताल और दुग्तु के पीएस दुग्ताल ने फंसे पर्यटकों और उनके परिजनों की बात वीसेट के जरिये कराई।