दो वर्ष बाद शुरू हुई आदि कैलास यात्रा, आधार शिविर धारचूला पहुंचे देश भर के श्रद्धालु

0
96

पिथौरागढ़ : दो वर्ष बाद शुरू हुई आदि कैलास यात्रियों का पहला दल बुधवार को आधार शिविर धारचूला पहुंच गया। दल के पिथौरागढ़ पहुंचने पर कुमाऊंनी रीति रिवाज से भव्य स्वागत हुआ। महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ से आए यात्री आदि कैलास यात्रा को लेकर गदगद हैं। आदि कैलास यात्रियों का पहला दल पिथौरागढ़ पर्यटक आवास गृह पहुंचा। प्रबंधक दिनेश गुरूरानी की अगुवाई में यात्रियों को तिलक लगाकर यात्रियों का स्वागत हुआ।

पहले दल में 15 महिला और 15 पुरुष शामिल हैं। यात्रियों ने आवास गृह के समीप बने शहीद स्मारक में शहीदों का नमन करने के बाद परिसर में बनाई गई मानसरोवर वाटिका में पौधारापण किया। इस दौरान प्रबंधक दिनेश गुरूरानी ने उच्च हिमालय में यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी यात्रियों को दी। उच्च हिमालय के संवेदनशील पर्यावरण की जानकारी देते हुए यात्रियों से क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की।

यात्री दोपहर में भगवान भोले नाथ के जयकारों के साथ आधार शिविर धारचूला के लिए रवाना हुए। बुधवार को यात्री धारचूला आधार शिविर में विश्राम करेंगे। गुरुवार को यात्री गुंजी पहुंचेंगे। एक दिन गुंजी में रात्रि विश्राम के बाद यात्रियों को आदि कैलास के दर्शन कराये जायेंगे। पार्वती सरोवर की परिक्रमा के बाद यात्री वापस गुंजी लौटेंगे। शुक्रवार को यात्री ओम पर्वत के दर्शन के लिए जायेंगे। वापसी में गुंजी में रात्रि विश्राम करने के बाद दल शनिवार को डीडीहाट होते हुए भीमताल के लिए प्रस्थान करेगा।

पहली बार सड़क मार्ग से हो रही है यात्रा

आदि कैलास यात्रा पहली बार सड़क मार्ग से हो रही है। दो वर्ष पूर्व तक यात्रियों को गाला से गुंजी के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ती थी। आदि कैलास और ओम पर्वत तक भी यात्री पैदल ही जाते थे। दो वर्ष पूर्व भारत ने चीन सीमा तक सड़क तैयार कर ली है। सड़क तैयार हो जाने के बाद अब यात्रियों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा और यात्रा कम समय में पूरी हो सकेगी।

उच्च हिमालय से कूड़ा वापस लाकर नगर पालिका को सौंपेंगे यात्री

उच्च हिमालय के संवेदनशील पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रियों को क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित कर रहा है। दल में शामिल यात्री ओम शास्त्री, तृप्ति शास्त्री, राजेश कुमार, जयदत्त, यूएस महर, मंजू महर, के.राना, एस.पदमा , अशोक शर्मा ने कहा कि वे अपने साथ जो भी सामग्री ले जा रहे हैं उसके कूड़े को वे वापस लाकर आधार शिविर में धारचूला नगर पालिका को निस्तारण के लिए सौंपेगे।

उच्च हिमालय में लगाए जायेंगे भोज पत्र के पौधे

आदि कैलास और ओम पर्वत क्षेत्र में भोज पत्र के जंगल को और विस्तार देने के लिए निगम ने सभी यात्री दलों को भोज पत्र के पौध उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पहले दल के यात्रियों को पिथौरागढ़ के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरूरानी ने भोज पत्र के पौध उपलब्ध कराए। यात्रियों ने निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने की पहल सभी को करनी होगी।

LEAVE A REPLY