धनंजय चतुर्वेदी बनाए गए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, जीके शर्मा बने पिथौरागढ़ जिला जज

0
239

हाईकोर्ट ने नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित प्रदेश के कई न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) की ओर से जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी उजाला के निदेशक डॉ. जीके शर्मा का तबादला पिथौरागढ़ के जिला जज के रूप में किया गया है। वहीं, पिथौरागढ़ के जिला जज राजेंद्र जोशी का तबादला नैनीताल के जिला जज के रूप में किया गया है।

बागेश्वर के जिला जज धनंजय चतुर्वेदी का स्थानांतरण उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के रूप में किया गया है जबकि प्रिसाइडिंग ऑफिसर फूड सेफ्टी अपीलेट ट्रिब्यूनल देहरादून सीपी बिजल्वाण को बागेश्वर का जिला एवं सेशन जज बनाया गया है। लेबर कोर्ट काशीपुर के प्रिसाइडिंग ऑफिसर नितिन शर्मा का स्थानांतरण उजाला के निदेशक के रूप में किया गया है।

इसके अलावा, नैनीताल के जिला जज राजीव कुमार खुल्बे को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव बनाने की सिफारिश की गई है। इसी तरह हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल को उत्तराखंड सरकार में लेजिस्लेटिव एंड पार्लियामेंटरी अफेयर्स देहरादून में प्रमुख सचिव बनाने की सिफारिश की गई है।
फूड सेफ्टी अपीलेट ट्रिब्यूनल देहरादून की प्रिसाइडिंग ऑफिसर सुजाता सिंह को देहरादून के अतिरिक्त जिला जज का अतिरिक्त कार्यभार देने और लेबर कोर्ट काशीपुर के प्रिसाइडिंग ऑफिसर वरुण कुमार को इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कम लेबर कोर्ट हल्द्वानी के  प्रिसाइडिंग ऑफिसर का अतिरिक्त कार्यभार देने की संस्तुति की गई है

 

LEAVE A REPLY