मुनस्यारी (पिथौरागढ़) क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल खलिया भुजानी बुग्याल के पर्यटक गृह में शनिवार रात सीडीओ अनुराधा पाल के गनर विनोद खत्री की बंदूक से गोली चल गई। इससे वहां मौजूद पर्यटकों और स्कीइंग के लिए पहुंचे प्रतिभागी दहशत में आ गए और अपने कमरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल गनर को ड्यूटी से हटा दिया गया है। धारचूला के सीओ विनोद थापा मामले की जांच कर रहे हैं।
पिथौरागढ़ की सीडीओ अनुराधा शनिवार को खलिया गईं थीं। रात 11 बजे उनके गनर की बंदूक से गोली चल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर खलिया भुजानी पर्यटक गृह में ठहरे पर्यटकों और स्कीइंग के लिए आए 17 प्रतिभागियों सहित आवास गृह के कर्मचारी डर गए। सभी लोग आवास गृह से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। कईयों ने तो जंगल की ओर दौड़ लगा दी। सड़क पर पड़ी बर्फ पर पाला गिरने से काफी फिसलन भी थी, ऐसे में अनहोनी भी हो सकती थी।
गोली चलने से घबराए पर्यटक आवास गृह के संचालक सुरेंद्र पवार ने विधायक, डीएम और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मुनस्यारी थानाध्यक्ष केएस रावत पुलिस कर्मियों के साथ पैदल ही रात दो बजे खलिया पहुंचे और पूछताछ की। सीडीओ के गनर का मेडिकल भी करवाया गया।
रावत ने बताया कि गनर ने मैगजीन साफ करते समय गोली चलने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मौके से खोखा बरामद हुआ है। घटना की जांच की जा रही है।
मुनस्यारी के खलिया में गनर की बंदूक से गोली चलने का मामला सामने आया है। घटना की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्ट्या गलती से गोली चलने की बात सामने आ रही है। धारचूला के पुलिस क्षेत्राधिकारी जांच कर रहे हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार जरूरी कार्रवाई की जाएगी। – लोकेश्वर सिंह, एसपी, पिथौरागढ़
गनर से गलती से गोली चल गई थी। इस घटना के बाद एहतियात बरतते हुए उन्होंने मैगजीन अपने पास रख ली थी। –अनुराधा पाल, सीडीओ
पर्यटकों के अनुसार झगड़ने की आवाजें आ रहीं थीं
टेंट में ठहरे कुछ पर्यटकों ने मीडिया कर्मियों को बताया कि रात में पर्यटक गृह से झगड़े जैसी आवाज आ रही थी। हालांकि पर्यटकों का कहना था कि उन्होंने गोली चलने की आवाज नहीं सुनीं। बताया जा रहा है कि सीडीओ के गनर की बंदूक से चली गोली से डर के मारे कई पर्यटक और स्कीइंग के लिए आए प्रशिक्षुओं ने पर्यटक आवास गृह से जंगल की ओर दौड़ लगा दी, जबकि इस समय बर्फ पर पाला जमने से जमीन फिसलन भरी है। यदि भागते समय कोई खाई में गिर जाता तो जनहानि हो सकती थी।
हिमनगरी मुनस्यारी में 16 दिनों में गोली चलने की दूसरी घटना
मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है। हिमनगरी के नाम से विख्यात मुनस्यारी के खलियाटॉप सहित अन्य पर्यटक स्थलों में दुर्लभ वन्यजीवों को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी हर साल आते हैं। एक पखवाड़े पूर्व महोत्सव के दौरान यहां के मंच में गोली चलने की घटना हुई थी जिसमें तहसील कर्मी घायल हो गया था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मुनस्यारी के खलिया में गनर की बंदूक से गोली चलने से पर्यटकों में खलबली मच गई जबकि इस मोनाल अभयारण्य वाले आरक्षित वन क्षेत्र में बंदूक हथियार ले जाने के लिए वन विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है।