पिथौरागढ़ और यमुनोत्री घाटी की चोटियों पर बर्फबारी, कई गांवों के नजदीक पहुंचा टिहरी झील का पानी

0
137

पिथौरागढ़ जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रहे हिमपात के कारण ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की ठंड पड़ने लगी है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। सोमवार रात बारिश के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्र के पंचाचूली, हंसलिंग, सिदमखान, नाग्निधूरा में सीजन में चौथी बार बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद सर्द हवाएं चल रही हैं। इस कारण अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम तामपान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुनस्यारी सहित ऊंचे वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की ठंड बढ़ने लगी है।

वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्र की चोटियो मे बर्फबारी के बाद मंगलवार शाम को मौसम साफ हुआ। धूप खिलते के यमुनोत्री धाम के ऊपर की चोटियों सप्त ऋषि कुंड, बंदर पूंछ, गरुडगंगा टॉप पर बर्फबारी हुई।

कई गांवों के नजदीक पहुंचा टिहरी झील का पानी
लगातार हो रही बारिश और टिहरी झील के बढ़ते जलस्तर ने बांध प्रभावित परिवारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जलस्तर आरएल 828.60 मीटर पहुंचने से कई गांव के नजदीक पानी पहुंच गया है। हालांकि टीएचडीसी का कहना है कि जलस्तर बढ़ाने से कोई दिक्कत नहीं है।

टीएचडीसी को टिहरी झील का जलस्तर आरएल 828 मीटर भरने की अनुमति थी, लेकिन बीते 25 अगस्त को सरकार ने अधिकतम 830 मीटर जलभराव की अनुमति दी है। अनुमति मिलने के बाद टीएचडीसी ने जलस्तर बढ़ाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जलस्तर आरएल 828.60 मीटर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY