पिथौरागढ़। उत्तराखंड में चुपकोट बैंड के पास मलबा आने से पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे बंद हो गया। हाईवे पर सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं। मैदानी क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को पैदल दूसरी ओर पहुंचकर दूसरे वाहनों से आवाजाही करनी पड़ी। सड़क के बुधवार तक खुलने की संभावना है।
पिथौरागढ़-घाट एनएच में मंगलवार को दिन में लगभग ढाई बजे पहाड़ी खिसक गई। इससे टनों मलबा सड़क पर आ गया। मलबा आने से दोनों ओर वाहन खड़े हो गए। सड़क खुलने की कोई संभावना नहीं देखकर मैदानी क्षेत्रों से बसों और टैक्सियों में आ रहे यात्री पांच सौ मीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर ऊपर पहुंचे।
जहां से दूसरे वाहनों से पिथौरागढ़ पहुंचे। पिथौरागढ़ से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्री वाहन पहले ही निकल गए थे, लेकिन सामान लेने टनकपुर, पीलीभीत और हल्द्वानी की ओर जा रहे ट्रक और टैंकर ही फंसे रहे।
निजी वाहनों से आवाजाही कर रहे लोग भी चुपकोट बैंड में ही फंसे रहे। आपात स्थिति में लोग थल-बेड़ीनाग रूट से हल्द्वानी को गए। जिस स्थान पर मलबा आया है वहां पर पहाड़ी बेहद संवेदनशील बनी है। इस स्थान पर वर्ष 2020 में भारी भूस्खलन हुआ था। लगातार पहाड़ी के खिसकने से सड़क बरसात में आए दिन बंद हुई थी।
चुपकोट बैंड में पहाड़ी लगातार दरक रही है। इस स्थान पर इसी माह दो मार्च को भारी मात्रा में मलबा आया था। इसके चलते तीन दिन तक वाहनों की आवाजाही बंद रही थी। लोगों को पैदल आवागमन करने को मजबूर होना पड़ा था। चार मार्च को सड़क का मलबा हटाने के बाद वाहनों का संचालन शुरू हुआ था।
मंगलवार को पहाड़ी से फिर भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। मौके पर काम कर रहे ठेकेदार प्रकाश जोशी ने बताया कि जिस स्थान पर मलबा आया है उसके ठीक नीचे भी सड़क है। ऐसे में मलबा डंपरों से ही दूसरे स्थान पर फेंका जाना है। अंधेरा होने के कारण शाम सात बजे मलबा हटाने का काम बंद कर दिया गया । उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह सड़क खुल जाएगी।
चुपकोट बैंड में मलबा आने से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी चंपावत जाने के लिए पांच सौ मीटर पैदल चलकर नीचे सड़क में जाना पड़ा। प्रदेश अध्यक्ष कौशिक का बुधवार को चंपावत जिले में कार्यक्रम है।
पिथौरागढ़ में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद जब वे शाम चार बजे चंपावत को निकले तो सड़क बंद थी। इसके बाद वे वाहन से उतरकर पैदल लगभग पांच सौ मीटर नीचे सड़क तक पहुंचे। वहां से दूसरे वाहन से चंपावत के लिए रवाना हुए।