पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाले दो अहम मार्ग अब भी बंद, गुंजी, आदि कैलास नहीं जा सके वाहन

0
82

पिथौरागढ़ : सीमांत पिथौरागढ़ के धारचूला के एलधरा में आई आपदा से अभी छुटकारा नहीं मिल सका है। बीते शनिवार की रात को एक बार फिर पिथौरागढ़ जिले की तीन तहसीलों सहित बेरीनाग में जमकर बादल बरसे। जिसके बाद जिले में दो सीमा मार्ग सहित एक दर्जन मार्ग बंद हैं।

तवाघाट -लिपुलेख मार्ग बंद
तवाघाट -लिपुलेख मार्ग पर मलघाट के पास आया मलबा अभी तक नहीं हटाया जा सका है। जिसके चलते धारचूला से गुंजी, आदि कैलास, ओम पर्वत जाने वाले वाहन वापस लौटे। गुंजी में आज से हो रहे व्यास महोत्सव के लिए जा रहे लोगों को वापस लौटना पड़ा है। एलधारा में दिन भर वाहन संचालन जारी रहा। दस दौरान कुछ वाहनों को बुलडोजर से धक्का देकर पार करना पड़ा।

तवाघाट- दारमा मार्ग बंद
तवाघाट- दारमा मार्ग खेत और भेती नाले के पास बंद है। आवाजाही करने वालों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है। मुनस्यारी के तल्ला जोहार में विगत एक माह से बंद आधा दर्जन ग्रामीण मार्ग नहीं खुलने से चालीस हजार से अधिक की ग्रामीण आबादी परेशान है। सबसे अधिक समस्या स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है। एक माह बीतने के बाद भी मार्ग नहीं खुलने से जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।

शनिवार रात हुई बारिश

तहसील वर्षा एमएम

डीडीहाट 24.5

धारचूला 23.6

बेरीनाग 20.7

मुनस्यारी 13.2

बंद मार्ग
तवाघाट – लिपुलेख, तवाघाट-सोबला- दारमा, छिरकिला -जम्कू, मदकोट-दारमा , मदकोट – तौमिक, गिनीबैंड- समकोट, मसूरीकांठा- होकरा, आदिचौरा -सीणी,आदिचौरा – हुनेरा, बांसबगड़ – धामीगांव , बांसबगड़ – कोटापंद्रहपाला ,नाचनी – भैंस्कोट, बौंगाड़ – बाराइजर।

नदियों का जलस्तर
नदी जलस्तर खतरे का निशान

काली नदी 889.40 मीटर 890 मीटर

गोरी जौलजीबी 605.20 मी 607.80 मी

गोरी मदकोट 1213 मी 1215.10 मी

सरयू घाट 449.30 मी 543 मीटर

LEAVE A REPLY