पिथौरागढ़ : सीमांत जिले के युवा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सरकारी ऋण योजनाएं युवाओं को आधार मुहैया करा रही हैं। युवाओं का फोकस इस समय पर्यटन के क्षेत्र पर है। जाख क्षेत्र में पहल के बाद अब कुमैयाचौड़ क्षेत्र में भी युवाओं ने नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन स्थल तैयार किया है। खूबसूरत पहाड़ियों के बीच स्थित नया डेस्टिनेशन लोगों को खूब भा रहा है। युवा उद्यमी दीपक चंद्र भट्ट ने जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर नया पर्यटन स्थल तैयार किया है।
चंडिका मंदिर परिसर से लगे इस पर्यटन स्थल से हिमालय की पंचाचूली व नंदा देवी की चोटियों को निहारा जा सकेगा। पर्यटकों को यहां स्वीमिग की सुविधा भी मिलेगी। बड़े और बच्चों के लिए दो पूल तैयार किए गए हैं। स्थल में ही कैफेटेरिया की सुविधा भी दी गई है। खूबसूरत फूलों से सजे इस स्थल में घास के कई छोटे-छोट लाज तैयार किए गए हैं।
युवा उद्यमी दीपक का कहना है कि पिथौरागढ़ जनपद में अपार संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने पर्यटन स्थल विकसित करने का निर्णय लिया। स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वर्मा ने कहा है कि ऐसे प्रयासों से ही बेरोजगारी का मुकाबला संभव है। इससे जहां युवा स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे वहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों को नए-नए स्थल देखने के अवसर मिलेंगे।