पिथौरागढ़ : मौसम विभाग ने फिर दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो सही होती दिख रही है। पहाड़ पर बीती रात से बारिश हो रही है। जिसके कारण कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग यानि चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है। तवाघाट से गर्बाधार के बीच मलघाट पर कई बार भूस्खलन हो चुका है।
10 मिनट तक थम गया काली नदी का प्रवाह
शुक्रवार से गर्बाधार और तंपा मंदिर के पास पहाड़ी दरक रही है। लखनपुर से लगभग दो किमी आगे तंपा मंदिर के पास पूर्वान्ह से ही पहाड़ी दरकने लगी थी। दिन में विशाल चट्टानें दरक कर काली नदी में गिर गई। भारी मलबे से लगभग दस मिनट तक काली नदी का प्रवाह थम गया था। हालांकि तीव्र वेग होने से काली नदी जल्द सामान्य रूप से बहने लगी। यदि अधिक समय तक प्रवाह थमता तो खतरा पैदा हो जाता।
50 से अधिक लोग और कई वाहन फंसे
इस आपदा के कारण शनिवार को दूसरे दिन भी मार्ग बंद हैं। आदि कैलास यात्रा पर गए 50 से अधिक लोग समेत दर्जनों वाहन भी मार्ग में फंसे हैं। आज भी इसके रास्ते के खुलने के आसार नहीं है। मौसम अगर सही हुआ तो रविवार तक यह रास्ता खुलने के आसार बन रहे हैं।