पिथौरागढ़ : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ के लिए ग्रामीण क्षेत्र में हैल्थ वैलनेस सेंटर खोले जायेंगे। जिले में 46 सेंटरों को स्वीकृति मिल गई है। इनके लिए 4.14 करोड़ की धनराशि सरकार ने जारी कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ जागरूकता लाने के उद्देश्य से वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। इन सेंटरों में व्यायाम की सुविधा के साथ ही योग प्रशिक्षण की व्यवस्था भी रहेगी। जिले के सभी विकास खंडों के लिए वेलनेस सेंटर स्वीकृत किए गए हैं। वेलनेस सेंटर स्वास्थ उपकेंद्रों में खोले जायेंगे। वेलनेस सेंटर का निर्माण जिला पंचायत के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक वैलनेस सेंटर के निर्माण में नौ लाख की धनराशि खर्च की जाएगी। अगले दो माह में वैलनेस सेंटर तैयार हो जायेंगे। जिला पंचायत ने इसके लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली हैं।
इन उपकेंद्रों में खुलेंगे वेलनेस सेंटर
बलुवाकोट, बरम, चामी, किमखोला, तोली, खेला, जाराजीवली, गौरीहाट, बलतड़ी, कटियानी, शकुन, मड़सौन, बिनकोट, सेठीगांव, मरसोली, सल्ला चिंगरी, भटेड़ी, मड़खड़ायत, भटीगांव, लामाखेत, बिषाड़, राड़ीखूटी, चैसर, नैनीसैनी, सेलधार, डुंगराबास्ते, बांस, रोड़ीपाली, बिछुल, छड़नदेवल, चमू, आणागांव, गोगना, तीतरी, जमतड़ी, देवलथल, मडकाणाघाट, दूनाकोट, आदीचौरा, अजेड़ा, सानदेव, पुनीगांव, भातड़, कौलीगराली, तड़ीखेत, तड़ीगांव।