पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आठ ग्रामीण और चीन सीमा को जोड़ने वाली चार सड़कें बंद हैं। सड़कों के बंद होने से लोग परेशान हैं। नदियां भी उफान पर हैं। इससे नदी किनारे रह रहे लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है।
सीमांत जिले के धारचूला में सर्वाधिक 29.80 मिमी बारिश हुई। डीडीहाट में 29.5, गंगोलीहाट में 20, बेड़ीनाग में 19.5 और मुनस्यारी में 15.4 मिमी बारिश हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली छेड़ा-कुमयाचौड़, बांस-आंवलाघाट, कुसेरी बैंड-सिलौनी, स्यांकुरी-धामीगांव, छिरकिला-जम्कू, गलाती-रमतोली, सोसा-सिर्खा, तवाघाट-थानीधार सड़कें बंद हैं।
चीन सीमा को जोड़ने वाली घट्टाबगड़-लिपुलेख, पिथौरागढ़-तवाघाट, तवाघाट-सोबला, सोबला-दर तिदांग सड़क पिछले कई दिनों से बंद हैं। इस कारण चीन सीमा से संपर्क कटा हुआ है। भारी बारिश के कारण काली नदी 888.20 मीटर पर बह रही है। इसके खतरे का निशान 890.00 मीटर है। सरयू नदी 446.40 पर बह रही है। इसके खतरे का निशान 453.00 मीटर है।