पिथौरागढ़ स्पोट्र्स स्टेडियम मेें शूटिंग रेंज स्वीकृत, 56 लाख की लागत से तैयार होगा प्रोजेक्ट

0
178

पिथौरागढ़। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने वाले सीमांत जिले को शूटिंग रेंज की सौगात मिल गई है। पिथौरागढ़ स्पोट्र्स स्टेडियम में शूटिंग रेंज बनाई जाएगी। जिले के खिलाडिय़ों को अब अभ्यास के लिए परेशान नहीं होना पड़ेेगा। 56 लाख की लागत से ग्रामीण निर्माण विभाग तैयार शूटिंग रेंज तैयार करेगा।

पिथौरागढ़ की यशस्वी जोशी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। जिले में शूटिंग का खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन खिलाडिय़ों के लिए अभ्यास की समस्या आ रही थी। अभी तक चंडाक क्षेत्र में निजी स्तर पर एक शूटिंग रेंज स्थापित की गई थी, लेकिन इसके लिए सरकार से कोई मदद नहीं मिल पाने से इसका संचालन खासा मुश्किल हो रहा है।

समस्या को देखते हुए जिले से शूटिंग रेंज स्थापित किए जाने की मांग की गई थी। शासन ने अब इस मांग को स्वीकृति देने के साथ ही साथ 56 लाख की धनराशि भी जारी कर दी है। स्पोट्र्स स्टेडियम में बनने वाली शूटिंग रेंज के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। इस वर्ष के अंत तक शूटिंग रेंज तैयार हो जाने की उम्मीद है। शूटिंग रेंज स्वीकृत हो जाने से राष्ट्रीय शूटर मनोज जोशी, राजेश मोहन उप्रेती सहित तमाम लोगों ने खुशी जताई है।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि शूटिंग रेंज की स्वीकृति मिल गई है। स्पोट्र्स स्टेडियम में इसके लिए हॉल बनाया जा रहा है। शूटिंग रेंज तैयार हो जाने के बाद खिलाडिय़ों को अभ्यास के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

LEAVE A REPLY