पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट हाईवे आज गुरुवार को फिर बंद हो गया है। शाम तक मार्ग खुलने की संभावना है। थल शेराघाट रूट से वाहनों का संचालन हो रहा है।
बुधवार को भी 500 वाहन फंसे थे
बुधवार को पहाड़ी दरकने से पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे दिल्ली बैंड के समीप बंद हो गया था। सड़क पर विशाल चट्टानों के आने से करीब 19 घंटे यातायात ठप रहा था।
बस, जीप, ट्रक सहित लगभग पांच सौ वाहन दिन भर फंसे रहे। बस और जीपों में सवार यात्रियों को भूखे-प्यासे इंतजार करना पड़ा। सड़क बंद होने के कारण कई यात्री लौट गए, जबकि कुछ यात्रियों को पैदल पुल से जाकर दूसरे वाहनों से यात्रा करनी पड़ी।
हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली, बरेली सहित अन्य शहरों की ओर जा रहे यात्री परेशान रहे। शाम 6 बजे मार्ग खुलने पर लोग गंतव्य को रवाना हुए।